अनेक प्रकार के रसयंत्र बनाने के तरीके आयुर्वेद में ( CREATION OF CONTRAPTIONS OR DEVICES IN AYURVEDA )
google, com|Image by google images
१-कच्छयप यंत्र ( CONTRAPTIONS OR DEVICES )-मिटटी का एक लम्बा चौड़ा शकोरा बनवावे, उसके भीतर लोहे के सम्पुट को रखे तदन्तर उस सम्पूर्ण में स्थापित किया हुआ पारद निरंतर अभ्रक और गंधक वगैरह को भक्षण करता है अर्थात अभ्रक और गंधक जारण होता है। परियमित्रों।
जिस प्रकार किसी भी युद्ध क्षेत्र मैं लड़ाई बिना हथियारों के नहीं जीती जा सकती उसी परकार किसी भी क्षेत्र में बगैर इंस्ट्रूमेंट्स के उस क्षेत्र का कार्य संभव नहीं है। इसलिए आयुर्वेद के क्षेत्र में भी बिना किसी यन्त्र ( CONTRAPTIONS OR DEVICES ) के पारद को सिद्ध करना असंभव है।
आइये आगे इनमें से कुछ और यंत्रो (CONTRAPTIONS OR DEVICES )का अध्ययन करे।
२-अन्यच्च-प्रथम चपटा मिटटी का खपड़ा लेना चाहिए। तदन्तर खपड़े के बीच में विस्तृत थामला बनावे और उस थामले में पारद को रखे। पारद के ऊपर तथा नीचे बिड देकर शकोरा से ढाक दे और संधि लेपकर ऊपर से आंच जलावे। पारद में गंधक जारण लिए ये कच्छयप यंत्र ( CONTRAPTIONS OR DEVICES ) कहा है।
३-अन्यच्च-जल से भरे हुए लम्बे चौड़े एक द्रिढ पात्र को लेवे। उसके भीतर नवीन और विस्तृत एक खपड़े को रखे और उसपर बिड को देकर बीज के खाने वाले पारद को स्थापित करे फिर उस पारद पर बिड को रखे।
तदन्तर लोहे की कटोरी अथवा कांतलोह की बनी हुई कटोरी जो कि मांजते मांजते पीतल के समान हो गई हो उसको ऊपर से उल्टा मुखकर रखे। तदन्तर संधि लेप करे या खड़िया नोन हर्र और राख को अच्छी तरह पीसकर मुद्रा करे। ऊपर से जंगली कन्डो की आंच से धोंके। इसको कचछयप यन्त्र ( CONTRAPTION OR DEVICE ) कहते है।
रसों को बनाने के लिए आयुर्वेद में जिन यंत्रों की आवश्यकता होती है ( CONTRAPTIONS OR DEVICES REQUIRED FOR PREPARE THE COMPOUND IN MERCURY PURITY IN AYURVEDA )
0टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.